Roorkee News:डीएवी कॉलेज के बाहर दो गुटों में मारपीट, अचानक गोली चलने से अफरातफरी, सड़क पर गिरा एक युवक - Roorkee News Two Groups Clashed Outside Dav College Resulting In Gunfire
विस्तार Follow Us
कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में देर शाम डीएवी कॉलेज के बाहर दो गुटों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक सड़क पर मारपीट कर रहे हैं। मारपीट के दौरान अचानक गोली चलने की आवाज भी सुनाई देती है। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
इसी दौरान एक युवक सड़क पर गिरता हुआ नजर आ रहा है। हहैरानी की बात यह है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद अब तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि मारपीट कर रहे युवकों की पहचान की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Interview: शांत उत्तराखंड में बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर चिंतित हैं राज्यपाल, बोले-पुख्ता तैयारी करनी होगी
सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि वायरल वीडियो में दो गुटों के बीच झगड़ा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। एक युवक के सड़क पर गिरने की तस्वीर भी सामने आई है। गोली चलने को लेकर फिलहाल सिर्फ आवाज सुनाई दे रही है वीडियो में गोली चलते हुए स्पष्ट रूप से नहीं दिख रहा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच कर रही है। पूरे मामले की पड़ताल के बाद तथ्यों के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।